ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Special Train: बिहार से इस राज्य जाने वालों के लिए रेलवे ने की शानदार व्यवस्था, कंफर्म टिकट की झंझट होगी ख़त्म Bihar News: बिहार के इस जिले में 102 एंबुलेंस सेवा ठप, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मी; मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, ट्रंप के टैरिफ के बाद गिरावट BIHAR JOB : बिहार सरकारी नौकरी: लैब टेक्नीशियन के इतने पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया Bihar Tourism: बिहार के इस पर्यटन स्थल को मिलेगा नया लुक, खर्च किए जाएंगे ₹5 करोड़ Life Style: चिड़ियाघरों में फैला बर्ड फ्लू, क्या इंसानों को भी है खतरा? जानें... पूरी डिटेल Katihar News: बिहार में NH 31 पर हाइवा से ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत; दो लोग घायल बिहार में आसमानी आफत: ठनका गिरने से देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत, पांच झुलसीं बिहार में आसमानी आफत: ठनका गिरने से देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत, पांच झुलसीं Bihar News: विश्वास और विकास के 10 साल, समाज निर्माण की भी कहानी है पनोरमा ग्रुप

कोरोनाकाल में मृत घोषित किये जाने के बाद जिसका किया दाह संस्कार, दो साल बाद घर लौटने पर परिजन रह गये हैरान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 07:04:49 PM IST

कोरोनाकाल में मृत घोषित किये जाने के बाद जिसका किया दाह संस्कार, दो साल बाद घर लौटने पर परिजन रह गये हैरान

- फ़ोटो

DESK: जिस व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी थी। वह अचानक दो साल बाद घर लौट आया है। अपने सामने मृतक कमलेश को देख उसके परिवारवाले भी हैरान रह गये। उन्हें जरा भी विश्वास नहीं हो रहा था कि सामने खड़ा शख्स कमलेश ही है। जब कमलेश ने पूरी बात बतायी तब जाकर परिजनों को यकीन हुआ जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने कमलेश को गले से लगा लिया और अपनी खुशी का इजहार किया। 


परिजनों ने बताया कि पोलीथीन में लिपटे होने के कारण शव की पहचान कर पाना संभव नहीं था डॉक्टरों के कहने पर वे कमलेश का शव मान लिये और कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए शव का दाह संस्कार बड़ौदा में कर दिया। जबकि असल बात तो यह था कि कमलेश का अपहरण अहमदाबाद के एक गिरोह ने कर लिया था। 


दरअसल कोरोना की दूसरी लहर जो 2021 में आई थी उस वक्त 30 साल के शादीशुदा कमलेश की मौत हो गयी थी। कोरोना की वजह से परिवारवालों ने उसका मुंह तक नहीं देखा। यहां तक की कमलेश की लाश भी परिजनों को नहीं सौंपी गयी थी। नियम के अनुसार घरवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। कमलेश की मौत के बाद घर में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। खासकर उसकी पत्नी का हाल बेहाल हो गया था। घर का हर सदस्य कमलेश की मौत की वजह से काफी सदमें में थे। 


तभी दो साल बाद कमलेश घर के बाहर खड़ा होकर घरवालों को आवाज देने लगा। कमलेश की आवाज घरवालों के कानों तक गया तो एक पल के लिए लोग विश्वास नहीं कर पाए। फिर जब घर के बाहर निकले तो सामने कमलेश खड़ा था। कमलेश की आंखों से निकले आंसू को देख परिजनों के आंख भी भर गये। उसके बाद घरवालों ने उसे सीने से लगा लिया। कमलेश के घर आने के बाद परिवार वालों में खुशी का माहौल है। आस-पड़ोस के लोगों को जब इस संबंध में पता चला तब कमलेश से मिलने उसके घर पहुंच गये। 


कमलेश ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। बताया कि कैसे वह एक गिरोह के चंगुल में फंसा हुआ था। अहमदाबाद में उसे हर रोज नशीला इंजेक्शन लगाकर रखा जाता था। लेकिन लोगों की क्या मंशा थी यह उसे भी पता नहीं चल सका। एक दिन वह जान बचाकर किसी तरह वहां से निकला और एमपी पहुंचा। मध्यप्रदेश के बदनावर स्थित घर के दरवाजे पर जब कमलेश को खड़ा घरवालों ने देखा तो खूशी से झूम उठे। वही अपने पति को सामने देख पत्नी के आंखों से खूशी के आंसू निकलने लगे। पूरा इलाका कमलेश की सकुशल वापसी से खुश है।