ब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण Shubman Gill: सचिन से लेकर विराट तक.. टूटा सबका कीर्तिमान, 269 रनों की पारी खेल गिल ने बनाए 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन

कोरोनाकाल में मृत घोषित किये जाने के बाद जिसका किया दाह संस्कार, दो साल बाद घर लौटने पर परिजन रह गये हैरान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 07:04:49 PM IST

कोरोनाकाल में मृत घोषित किये जाने के बाद जिसका किया दाह संस्कार, दो साल बाद घर लौटने पर परिजन रह गये हैरान

- फ़ोटो

DESK: जिस व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी थी। वह अचानक दो साल बाद घर लौट आया है। अपने सामने मृतक कमलेश को देख उसके परिवारवाले भी हैरान रह गये। उन्हें जरा भी विश्वास नहीं हो रहा था कि सामने खड़ा शख्स कमलेश ही है। जब कमलेश ने पूरी बात बतायी तब जाकर परिजनों को यकीन हुआ जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने कमलेश को गले से लगा लिया और अपनी खुशी का इजहार किया। 


परिजनों ने बताया कि पोलीथीन में लिपटे होने के कारण शव की पहचान कर पाना संभव नहीं था डॉक्टरों के कहने पर वे कमलेश का शव मान लिये और कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए शव का दाह संस्कार बड़ौदा में कर दिया। जबकि असल बात तो यह था कि कमलेश का अपहरण अहमदाबाद के एक गिरोह ने कर लिया था। 


दरअसल कोरोना की दूसरी लहर जो 2021 में आई थी उस वक्त 30 साल के शादीशुदा कमलेश की मौत हो गयी थी। कोरोना की वजह से परिवारवालों ने उसका मुंह तक नहीं देखा। यहां तक की कमलेश की लाश भी परिजनों को नहीं सौंपी गयी थी। नियम के अनुसार घरवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। कमलेश की मौत के बाद घर में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। खासकर उसकी पत्नी का हाल बेहाल हो गया था। घर का हर सदस्य कमलेश की मौत की वजह से काफी सदमें में थे। 


तभी दो साल बाद कमलेश घर के बाहर खड़ा होकर घरवालों को आवाज देने लगा। कमलेश की आवाज घरवालों के कानों तक गया तो एक पल के लिए लोग विश्वास नहीं कर पाए। फिर जब घर के बाहर निकले तो सामने कमलेश खड़ा था। कमलेश की आंखों से निकले आंसू को देख परिजनों के आंख भी भर गये। उसके बाद घरवालों ने उसे सीने से लगा लिया। कमलेश के घर आने के बाद परिवार वालों में खुशी का माहौल है। आस-पड़ोस के लोगों को जब इस संबंध में पता चला तब कमलेश से मिलने उसके घर पहुंच गये। 


कमलेश ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। बताया कि कैसे वह एक गिरोह के चंगुल में फंसा हुआ था। अहमदाबाद में उसे हर रोज नशीला इंजेक्शन लगाकर रखा जाता था। लेकिन लोगों की क्या मंशा थी यह उसे भी पता नहीं चल सका। एक दिन वह जान बचाकर किसी तरह वहां से निकला और एमपी पहुंचा। मध्यप्रदेश के बदनावर स्थित घर के दरवाजे पर जब कमलेश को खड़ा घरवालों ने देखा तो खूशी से झूम उठे। वही अपने पति को सामने देख पत्नी के आंखों से खूशी के आंसू निकलने लगे। पूरा इलाका कमलेश की सकुशल वापसी से खुश है।