RANCHI : देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लॉकडाउन 2 की घोषणा कर दी है. इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच कोरोना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों ले भी निपटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इससे जुड़ी अफवाहों से भी झारखंड पुलिस मुख्यालय परेशान है. लोगों से अपील और कार्रवाई करने के बाद भी लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहै हैं. अब पुलिस अफवाह फैलाने वालों से निबटने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वे इस महामारी के संबंध में किसी भी तरह की गलत सूचना शेयर न करें, कोई अफवाह न फैलायें. लेकिन, लोग बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ मामलों में कार्रवाई की है.
बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. सिर्फ हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीज मिले हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन से मदद मांगी है.