1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Jun 2021 02:16:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना की रफ्तार कम होते ही अब स्वास्थ्य व्यवस्था भी सामान्य होने लगी है। पटना के सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में तीन महीने बाद आज से ओपीडी सेवा शुरू की गयी। जल्द ही इनडोर सेवा भी शुरू की जाएगी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण आज पहले दिन एनएमसीएच में आने वाले मरीजों की संख्या काफी कम दिखी।
गौरतलब है कि बीते दिनों कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एनएमसीएच में ओपीडी को बंद कर दिया गया था। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के देखते हुए एनएमसीएच को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था। जिसके कारण आम मरीजों का इलाज यहां नहीं हो रहा था। इस दौरान ओपीडी ओर इनडोर में मरीजों को एडमिट नहीं किया जा रहा था। आज गुरुवार को एनएमसीएच में ओपीडी सेवा शुरू की गयी।
ओपीडी शुरू होने के बाद पहले दिन मरीजों की संख्या कम देखी गयी। एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 18 जून से मरीजों के लिए इनडोर सेवा फिर से शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि आकड़ों को यदि देखे तो एनएमसीएच की ओपीडी में प्रतिदिन दो हजार से अधिक मरीज आते थे लेकिन आज जानकारी के अभाव में लोग ओपीडी में कम पहुंचे।
बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के बाद ओपीडी और इनडोर सेवा फिर से शुरू किए जाने की मांग जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से की थी। जिसके बाद आज से एनएमसीएच में ओपीडी सेवा शुरू की गयी और जल्द ही इनडोर सेवा भी बहाल की जाएगी। ओपीडी शुरू होने से पहले सभी वार्डो का सैनिटाइजेशन किया गया। जिसके बाद आज से ओपीडी सेवा बहाल की गयी।