कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर मंगल पांडेय की अपील, गाइडलाइन का पालन करें लोग

कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर मंगल पांडेय की अपील, गाइडलाइन का पालन करें लोग

PATNA: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का बढ़ना बेहद चिंताजनक है। हालांकि देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में स्थिति बेहतर है। मंगल पांडेय ने लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बेवजह लोग अपने घरों से ना तो बाहर और ना ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाये। मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।



मंगल पांडेय ने कहा कि होली के मौके पर सार्वजनिक कार्यक्रम का ना तो आयोजन किया जाए और ना ही लोग ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो। पूरे राज्य में करीब 400 एक्टिव केस है हमें यह नहीं भूलना चाहिए की कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए जो गाइडलाइन बनाए गए है उसका सभी पालन करें क्यों की सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है इसलिए वे अस्पताल जाकर कोरोना का टीकाकरण जरूर लें। मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें।