कोरोना को लेकर रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर बंद, भक्त 14 अप्रैल के बाद ही कर सकते हैं पूजा

कोरोना को लेकर रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर बंद, भक्त 14 अप्रैल के बाद ही कर सकते हैं पूजा

RAMGARH:  रजरप्पा में स्थिति में छिन्नमस्तिका देवी धाम को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया है. भक्तों के दर्शन पर यह रोक 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसके बाद ही भक्त यहां पर मां का दर्शन कर पाएंगे. 

मंदिर बंद करने को लेकर रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह कहा कि मंदिर ट्रस्ट के पुजारियों ने मंदिर को बंद करने की बात कही थी. किसी तरह के संक्रमण ना हो इसको लेकर मंदिर को बंद करने का आदेश दिया गया है.  


पंडा करेंगे पूजा, भक्तों पर रोक

प्रशासन के आदेश के अनुदार मंदिर में सिर्फ पंडा ही दैनिक पूजा अर्चना करते रहेंगे. लेकिन भक्तों के पूजा पर रोक लगा दिया गया है. बता दें कि इस फेमस मंदिर में देश के कई राज्यों से हजारों लोग रोज यहां पर पूजा अर्चना को लेकर आते हैं. मंदिर बंद होने की सूचना के बाद यहां के सैकड़ोंं दुकान मायूस हो गए है. क्योंकि मंदिर के कारण ही इनकी जीविका चलती है.