कोरोना के डर से कई गांवों को खुद ग्रामीणों ने किया सील, कोई बाहरी न घुसे इसलिए दिन रात कर रहे पहरेदारी

कोरोना के डर से कई गांवों को खुद ग्रामीणों ने किया सील, कोई बाहरी न घुसे इसलिए दिन रात कर रहे पहरेदारी

SARAIKELA: कोरोना के डर के कारण ग्रामीणों ने दर्जनों गांवों को सील कर दिया है. कोई बाहरी आदमी गांव में न घुस पाए इसको लेकर दिन रात डंडा लेकर पहरेदारी भी कर रहे है. ग्रामीण इस नाजुक दौर में खुद सतर्क और आगे आए हैं. ग्रामीणों को डर है कि कोई भी बाहरी आया तो परेशानी बढ़ जाएगी.

 

दर्जनों गांवों को ग्रामीणों ने किया सील

कोरोना संकट के देखते हुए खुद ग्रामीणों ने खरसावां के रामपुर, बेहरासाही मुस्लिम बस्ती, बेहरासाही आदिवासी टोला, खेजुरदा, सीमला, कदमडीहा मुस्लिम बस्ती, आमदा पुराना बाजार, हांसदा, कुचाई के परोलबादी, गम्हरिया के कोलाबिरा, टेंटोपोसी समेत दर्जनों गांवों को सील कर दिया है. सड़कों पर बैरियर लगा दिया है.


गांव में आना मना है

सड़क पर ग्रामीणों पोस्टर लगा दिया है कि फिलहाल इस गांव में आना माना है. अगर जबरन घुसने की कोशिश की तो आपके साथ बुरा बर्ताव किया जाएगा. इन गांव के लोगों ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे रहे हैं. बता दें कि इस जिले के कई और गांवों को ग्रामीणों ने खुद सील कर दिया है. यही कारण है कि अब तक झारखंड में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है.