कोरोना का खौफ सर चढ़ कर बोल रहा, नाइजीरिया से बिहार लौटे युवक में मिला लक्षण

कोरोना का खौफ सर चढ़ कर बोल रहा, नाइजीरिया से बिहार लौटे युवक में मिला लक्षण

MOTIHARI : कोरोना का खौफ अब सर चढ़ कर बोल रहा है। पूरे बिहार में कोरोना के कई संदिग्ध मामले सामने आ रहे हैं। मोतिहारी में कोरोना का एक संदिग्ध सामने आया है। डॉक्टरों को युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। होली के पहले ये युवक नाइजीरिया से बिहार पहुंचा था।


मोतिहारी के केसरिया का एक युवक जो इसी माह नाइजीरिया से  गांव लौट कर आया था, मोतिहारी सदर अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंचा। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उसमें प्रथम दृष्टया कोरेना का लक्षण पाया गया है। उसे सांस लेने में तकलीफ के साथ सर्दी,बुखार और जुकाम के साथ कुछ अन्य लक्षण मिले है।


सदर अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद सरकारी एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण सिन्हा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां उसका रूटीन जांच और आगे का इलाज किया जाएगा।