बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी चेक करने के लिए नियुक्त होंगे 21 हजार कंप्यूटर एक्सपर्ट्स

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी चेक करने के लिए नियुक्त होंगे 21 हजार कंप्यूटर एक्सपर्ट्स

PATNA: बिहार इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों को चेक करने के लिए 21 हजार से ज्यादा कंप्यूटर एक्सपर्ट्स नियुक्त किये जाएंगे. मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी चेकिंग के लिए कंप्यूटर के जानकारों को अपॉइंट किया जाएगा. जिससे कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी आने के साथ इसकी एंट्री भी कंप्यूटर पर हो सकेगी.


बिहार बोर्ड ने पहले सभी जिलों में 18 हजार 28 मार्क्स पोस्टिंग पर्सनेल (एमपीपी) को नियुक्त करने के लिए कंप्यूटर टीचर्स और कंप्यूटर ऑपरेटर्स की लिस्ट मांगी थी. जिसके बाद 3550 और कंप्यूटर के जानकार की जरूरत बताई गई. लिहाजा कॉपी चेकिंग के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा कंप्यूटर एक्सपर्ट्स की नियुक्ति की जाएगी.


आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस साल से ऑनलाइन मूल्यांकन मेथड को लागू किया है. इसके तहत कॉपियों की जांच की जाएगी फिर उसकी एंट्री कंप्यूटर पर की जाएगी. कॉपी चेकिंग के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बिहार बोर्ड ने मार्क्स पोस्टिंग पर्सनेल को मूल्यांकन केंद्रों पर रखने की व्यवस्था इसी साल से लागू की है.