RANCHI: कोल माफियओं के साथ-साथ कोल इंडिया से जुड़े हुए अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी में चल रही है.
कई अधिकारियों के घर छापेमारी
कोयला के अवैध कारोबार करने और माफियाओं का साथ देने वाले ईसीएल के कई अधिकारियों के घरों पर छापेमारी चल रही है. सीबीआई की 40 टीम एक साथ 40 ठिकानों पर रेड कर रही है.
बंगाल का मास्टर माइंड
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला अनूप माजी उर्फ लाला अवैध कोयला कारोबार का सबसे बड़ा मास्टर माइंड है. लाला पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में अवैध कोयला का सप्लाई करता है. उसके कोल इंडिया के कई अधिकारियों से अच्छे संबंध है जो इस धंधे में इसका साथ देते है. सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही में आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज और दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर समेत कई 40 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है.