1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 19 Jul 2019 07:50:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: उत्तरप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के बोरिंग रोड इलाके में दर्जनों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारे लगाए. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इस मामले की लीपापोती कर रही है. इस दौरान मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर विरोधी पार्टियों को दबाने का आरोप लगाया.