DESK : झारखंड की सियासत में फायरब्रांड नेता कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की जुबान फिर फिसली है. कोरोना बढ़ रहा है ऐसे में सरकार की गाइडलाइन है कि मास्क पहने रहना है. लेकिन जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मास्क पहनने को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि ज्यादा मास्क नहीं पहनना चाहिए. क्यों नहीं पहनना चाहिए इसको लेकर उन्होंने कुतर्क दिया है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक डॉक्टर हूं, MBBS डॉक्टर हूं, इसलिए बता रहा हूं कि ज्यादा मास्क नहीं पहनना चाहिए. हम कार्बन डायऑक्सइड छोड़ रहे है और उसको ही ले रहे हैं. इससे और बीमार होंगे.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसको लेकर मीडिया ने जब इरफ़ान अंसारी से बात की कि आप मास्क क्यों नहीं पहने हैं. आप प्रतिनिधि है, लोग आपको फॉलो करते हैं, इस पर विधायक ने कहा कि ज्यादा मास्क नहीं पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं बल्कि एक डॉ. के तौर पर कह रहा हूं.
इतना ही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि इस थर्ड फेज से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है. अभी जो भी चेक करा रहा है कोरोना संक्रमित निकल जा रहा है. इसलिए डरिये नहीं बीमार हों तो दवा खाइए. इसके डर से घर में कैद न हो जाइये. हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ में जायें तभी मास्क लगाये.