PATNA : कांग्रेस के नवनर्वाचित विधायकों की बैठक में आज सड़क छाप गुंडागर्दी को भी शर्मसार कर देने वाला नजारा पेश किया गया. विधायक दल का नेता कौन बने, इस पर दो विधायकों के समर्थकों के बीच तकरार हुई और फिर दोनों ओर से जो लात-घूंसे चले उसकी मत पूछिये. इस बीच भद्दी-भद्दी गालियों ने कांग्रेसी कल्चर की झलक दिखा दी.
दरअसल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में बुलायी गयी थी. बैठक शुरू होने से पहले ही सदाकत आश्रम परिसर में ये चर्चा शुरू हो गयी कि विधायक दल का नेता कौन बनेगा. पता चला कि दो विधायक इस पद की दावेदारी के लिए दल-बल के साथ सदाकत आश्रम पहुंचे हैं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे विजय शंकर दूबे विधायक दल का नेता बनने की प्लानिंग के साथ आये थे. वे अपने साथ समर्थकों की फौज लेकर पहुंचे थे. उधर पटना के विक्रम से दूसरी दफे विधायक चुने गये सिद्धार्थ ने भी विधायक दल का नेता पद पर दावेदारी ठोक दी. सिद्धार्थ भी अपने समर्थकों के साथ आज सदाकत आश्रम पहुंचे थे. उनके समर्थक भी पूरे तेवर में थे.
विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले ही दोनों के समर्थक सदाकत आश्रम परिसर में भिड़ गये. पहले एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हुई और फिर लात-घूंसे चलने लगे. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ लात-घूंसे चले. भद्दी गालियों की बौछार हुई. विरोधियों को खदेड़ा गया. इस दौरान सिद्धार्थ के समर्थक भारी पड़ते दिखे.
हंगामा होता रहा और कांग्रेस के बड़े नेता कमरे में बैठे रहे. हालांकि कुछ देर बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बीचबचाव किया. उनके बडे जतन के बाद दोनों पक्ष शांत हुए.