DESK : बेखौफ अपराधियों ने हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-9 में दिनदहाड़े कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी. अपराधियों ने कांग्रेस प्रवक्ता को 10 गोलियां मारी है.
खबर के मुताबिक विकास चौधरी पर फायरिंग उस वक्त हुई, जब विकास अपनी गाड़ी से जिम जा रहे थे. जैसे ही विकास अपनी गाड़ी से उतरे, अपराधियों ने फायरिंग स्टार्ट कर दी, जिसमें घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गई.
दिनदहाड़े कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.