MOTIHARI : कोरोना संकट के बीच केंद्र और राज्य सरकार गरीबो की मदद के लिये मुफ्त और सस्ते दर पर अनाज दे रही है लेकिन सरकार की इस मंशा को जनप्रतिनिधि ही पलीता लगा रहे हैं। पीडीएस का अनाज कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है जिसे सस्ते दरों पर खरीद कर नेता गरीबों के बीच वाहवाही लूटने के चक्कर में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर से भारी मात्रा में पीडीएस का अनाज बरामद किया गया है।
मामला मोतिहारी नगर के वार्ड नं 38 का है जहां कांग्रेस नेता हरि सिंह के घर से भारी मात्रा में चावल और गेहूं को बरामद किया गया है। बरामद अनाज जनवितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों के बीच वितरण किया जाना था।कांग्रेस नेता हरि सिंह के घर से करीब 130 बोरा चावल और गेहूं बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि जिस कांग्रेस नेता के घर से अनाज बरामद हुआ है,उनके घर मे किरायेदार के रूप में पुलिस और अन्य विभागों के कई अधिकारी रहते है। लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी सुध नही ली। वहीं हरि सिंह ने बताया कि गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण करने के लिए इसे उन्होनें बाजार से खरीदा है। कोरोना संकट के बीच वे अपने स्तर से गरीबों के बीच लगातार अनाज का वितरण कर रहे हैं।
इस पूरे मामले पर सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू ने बताया कि 130 बोरा गेहूं और चावल बरामद किया गया है।जो प्रथम दृष्टया सरकारी अनाज जो गरीबो में वितरण किया जाता है वहीं है। जिसकी पहचान को छुपाने के लिये बोरे को बदल दिया गया है। वहीं मोतिहारी नगर के आपूर्ति पदाधिकारी सह बीडीओ इंदुबाला सिंह ने बताया कि जहां अधिकारियों का निवास है उस स्थान पर सरकारी अनाज का भारी मात्रा में मिलना जांच का विषय है।