PATNA : कांग्रेस के साथ से संबंधों को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है, उसके बाद अब एक बार फिर कांग्रेस पर पलटवार करती नजर आ रही है. कांग्रेस ने लालू यादव को एक बार फिर से जवाब दिया है. विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि लालू यादव हो या फिर विपक्षी खेमे में शामिल अन्य राजनीतिक दल, उनकी मजबूरी कांग्रेस के साथ रहना है. कांग्रेसी राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती है, यह बात सभी को मालूम है.
प्रेमचंद मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस के साथ रहना लालू यादव की प्रतिबद्धता नहीं बल्कि मजबूरी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ही विपक्षी गठबंधन एनडीए का मुकाबला कर सकता है. कांग्रेसी ने कहा है कि लालू यादव जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के साथ इस तरह का संबंध रखना चाहती है, यह स्पष्ट करना होगा और बिहार में कांग्रेस के नेताओं को अपमानित करना उनके लिए गाली का इस्तेमाल करना यह नहीं चल सकता.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि "लालू ने आज फिर बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी लालू से ये जानना चाहती है कि वो राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ रहने की बात करते हैं और बिहार में कांग्रेसियों को गाली दे रहे हैं. इस तरह की राजनीति नहीं चलेगी. जो पार्टियां अपने आप को बीजेपी के खिलाफ कहती हैं, उन्हें राहुल गाँधी के नेतृत्व में काम करना ही होगा. भले ही ये उनकी राजनीतिक मज़बूरी ही क्यों न हो."
प्रेमचंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि "कांग्रेस पार्टी ये जानना चाहती है कि क्या वजह है कि लालू जैसे नेता कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ रोज बयान देते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलते हैं. कांग्रेस पार्टी ये जानना चाहती है कि आखिरकार इसकी वजह क्या है कि वे बीजेपी के खिलाफ क्यों कुछ भी नहीं बोलते हैं."