ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम

कांग्रेस में एक और धमाका: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, 45 मिनट तक मुलाकात, BJP में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बनने की चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Sep 2021 08:28:20 PM IST

कांग्रेस में एक और धमाका: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, 45 मिनट तक मुलाकात, BJP में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बनने की चर्चा

- फ़ोटो

DELHI: कांग्रेस और पंजाब की सियासत में एक औऱ धमाका हुआ है. पंजाब के सीएम की कुर्सी से हटाये गये कैप्टन अमरिंदर सिंह अचानक से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गये। अमित शाह के आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। एक दिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे दिल्ली में किसी नेता से मुलाकात नहीं करेंगे। लेकिन आज अचानक अमित शाह के घर पहुंच गये। चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल होकर केंद्रीय कृषि मंत्री बन सकते हैं। दिल्ली के सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है कि कल यानि गुरूवार को एक बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो सकता है। सवाल ये है कि क्या वह बड़ा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ही हैं? 


क्या अमरिंदर सुलझायंगे कृषि कानून का विवाद

दिल्ली के सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है. जानकार बता रहे हैं कि अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के पीछे दोनों पक्ष का फायदा है. अमरिंदर सिंह कांग्रेस में अपमानित हुए हैं, वे सोनिया-राहुल को जवाब देना चाहते हैं. उधर बीजेपी उनके जरिये कृषि कानून को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद को निपटाने की उम्मीद लगाये बैठी है. सूत्रों की मानें तो कृषि सुधार कानून पर सर्वसम्मति बनाने का रास्ता निकालने का जिम्मा कैप्टन को दिया जा सकता है. हालांकि वे केंद्रीय मंत्री बन कर ये काम करेंगे या पहले किसानों के साथ बातचीत कर रास्ता निकालेंगे और तब कुर्सी संभालेंगे ये तय नहीं हो पाया है. 


हालांकि कैप्टन शुरू से ही कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के आंदोलन के समर्थक रहे हैं. उनके सीएम रहते पंजाब में किसानों का आंदोलन बेरोकटोक चलता रहा. बाद में जब किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच कर गये तब भी कैप्टन का समर्थन उन्हें मिलता रहा. कैप्टन ने सीएम रहते पंजाब में गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया था तो संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने लड्‌डू खिलाकर उनका स्वागत किया था. 


दल बदलने का दे चुके हैं संकेत

बेहद अपमानित होकर सीएम की कुर्सी छोडने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उनके लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं. फिलहाल वे विचार कर रहे हैं. उनसे सीधे पूछा गया था कि क्या वे बीजेपी में शामिल होंगे. कैप्टन ने हामी तो नहीं भरी थी लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया था. वैसे चार साल पहले 2017 में भी कैप्टन का कांग्रेस आलाकमान से टकराव हुआ था. तब नाराज अमरिंदर सिंह ने जाट महासभा बना लिया था और सीधे कांग्रेस हाईकमान को चुनौती दे दी थी. बाद में कांग्रेस नेतृत्व झुका और कैप्टन शांत हुए थे. लेकिन अमरिंदर सिंह ने खुद बताया था कि वे उस दौरान बीजेपी में जाने का मन बना चुके थे. 


कांग्रेस को बड़ा झटका

सीएम की कुर्सी से बेदखल किये गये कैप्टन अमरिंदर सिंह का पाला बदलना कांग्रेस के लिए भारी परेशानी की सबब हो सकता है. पहले ही पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी न उनसे बात कर रही है औऱ ना ही इस्तीफे को मंजूर कर रही है. पंजाब की सियासत लगातार गर्म है और इस बीच अमरिंदर सिंह बीजेपी नेताओं के दरबार में पहुंच गये हैं. दरअसल कैप्टन को अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. जानकार बताते हैं कि अमरिंदर सिंह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. 


मोदी-शाह के करीबी रहे हैं अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी औऱ अमित शाह के पहले से ही करीबी रहे हैं. पंजाब का सीएम रहते वे कई दफे पार्टी लाइन से अलग जाकर भी मोदी-शाह की तारीफ कर चुके हैं. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर वे हमेशा केंद्र सरकार के साथ खड़े नजर आये. सीएम रहते वे जब भी पंजाब से दिल्ली आये मोदी या शाह से उनकी मुलाकात जरूर हुई. बीजेपी को भी कैप्टन अमरिंदर का राष्ट्रवादी स्टैंड पसंद आता रहा है।