‘कांग्रेस, लालू और नीतीश सब दिन से आतंकवाद के साथी’ महागठबंधन पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

‘कांग्रेस, लालू और नीतीश सब दिन से आतंकवाद के साथी’ महागठबंधन पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

BEGUSARAI: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन पर हमला बोला है। बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस, लालू और नीतीश सब दिन से आतंकवाद के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना कर राज्य के हिंदुओं से भेदभाव कर रही है।


गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस, लालू और नीतीश सब दिन से आतंकवाद के साथ रहे हैं। चाहे वह जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवाद हो और चाहे हमास के आतंकी हों, ये लोग वोट के लिए आतंकियों के साथ रहते हैं। यह दुर्भाग्य है देश का कि आतंकवाद को गुड और बैड अतंकवाद से परिभाषित किया जाता है, लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि आतंकवाद की कोई जात नहीं होती है अगर होता तो आतंकवाद हमेशा बैड ही होता है।


उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना के आंकड़ों में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि ‘मोर सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का’। मुसलमानों की आबादी को 18 फीसदी दिखा दिया गया है और मुसलमानों को जातियों के आधार पर आरक्षण भी दिया जा रहा है और हिंदुओं को टुकड़ों में बांट दिया। हिंदू को जाति में बांटकर वोट लेंगे और मुसलमानों को आरक्षण भी देंगे और उनकी संख्या को एकसाथ दिखाएंगे, यही तुष्टिकरण है।


वहीं ओवैसी के ह कहने पर कि मुसलमानों की संख्या बढ़ी है तो उनकी भागीदारी भी बढ़नी चाहिए, इसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी तो जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं। ओवैसी बहुत मुसलमानों के मसीहा बनते हैं, अगर मुसलमानों की आबादी बढ़ गई है तो ओवैसी एलान करें कि अब कोई मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है। 


गिरिराज ने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण के कारण जिस इलाके में मुसलमानों की संख्या अधिक है वहां से हिंदुओं की बेटियां गायब हो रहे हैं। नीतीश कुमार वोट की राजनीति करते हैं। कभी हिंदुओं की छुट्टी रद्द कर देते हैं तो कभी हिंदुओं की बेटी गायब हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन जांच करे तो मुसलमानों के गांव में बांग्लादेशी और रोहंगिया का जखीरा मिलेगा।