1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Mar 2024 06:02:47 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आयकर अपीलीय प्राधिकरण ने कांग्रेस की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने पार्टी के बैंक खातों पर आयकर विभाग की तरफ से की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।
दरअसल, आयकर विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस से जुड़े चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था। आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है। कांग्रेस को यह रकम पैनल्टी के तौर पर आयकर विभाग को देना होगा। आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस ने आयकर अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी, लेकिन आईटीएटी कांग्रेस की अपील को खारिज कर दिया है।
कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने आईटीएटी से आदेश पर 10 दिनों के लिए स्टे लगाने की मांग की ताकि वे हाईकोर्ट में अपील दायर कर सकें हालांकि, न्यायाधिकरण ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि उन्हें इस तरह के आदेश पारित करने का अधिकार नहीं है। बता दें कि पूरा मामला 2018-2019 के इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा है। आयकर विभाग ने कांग्रेस से पैनल्टी के तौर पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी है।