कांग्रेस को बड़ा झटका- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने कांग्रेस से तोड़ा रिश्ता जदयू में होंगे शामिल

कांग्रेस को बड़ा झटका- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने कांग्रेस से तोड़ा रिश्ता जदयू में होंगे शामिल

PATNA : बिहार के सियासत से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बेटे  शुभानंद मुकेश जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे. आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह की मौत हुई थी. उनके निधन के बाद से मुकेश ने कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़ लिया.


आपको बता दें कि 2020 में अपने पिता की सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन पिता की मौत के बाद मुकेश कांग्रेस से रिश्ता तोड़ जेडीयू में शामिल होने का फैसला कर लिया. वहीं बिहार कांग्रेस अपनी मजबूती के लिए रोज एड़ी चोटी करने में जुटी है. कांग्रेस अपने मजबूती के लिए कन्हैया को अपने साथ जोड़ी थे. लेकिन बिहार में उनके पुराने कैडर उनका साथ छोड़ रहे हैं.


जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नेताओं ने सदानंद सिंह के बेटे से मुलाकात कर उन्हें समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन मुकेश बिहार में कांग्रेस की हो रही दुर्गति से पूरा मन बना चुके हैं. आपको बता दें कि सदानंद सिंह के रहते हुए भी मुकेश नीतीश कुमार की तरफदारी कर चुके हैं. भागलपुर में नीतीश कुमार उनके घर भी जा चुके हैं. वहीं पिछले चुनाव के पहले से ही यह चर्चा थी कि सदानंद सिंह भले ही कांग्रेस में रहे. लेकिन उनके बेटे का प्रेम नीतीश के प्रति बढ़ता जा रहा है.