Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र
1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Oct 2021 07:59:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव में अपने बूते मैदान में उतरी कांग्रेस से जीत के लिए हर कवायद कर रही है। कांग्रेस ने अपने युवा नेताओं की तिकड़ी को अब चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है। लेफ्ट छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार शुक्रवार को ही पटना पहुंच गए थे। कन्हैया के साथ हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी भी पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद इन नेताओं का सदाकत आश्रम में अभिनंदन भी किया गया था लेकिन आज से यह नेता तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। कन्हैया के साथ हार्दिक और जिग्नेश दोनों आज से लेकर 25 अक्टूबर तक तारापुर में कैंप करेंगे। इस दौरान चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए उनकी तरफ से हर कोशिश की जाएगी।
तारापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा के पक्ष में इन तीनों नेताओं का प्रचार अभियान आज से शुरू हो रहा है। विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है। आरजेडी के सामने कांग्रेस ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं। शुक्रवार को कन्हैया कुमार जब पटना पहुंचे तो कांग्रेसियों का उत्साह देखते बना था। कन्हैया ने एलान कर दिया कि उनके लिए बिहार में नीतीश और लालू दोनों बराबर हैं। दोनों ने 30 साल के अंदर बिहार का बेड़ागर्क किया और विकास उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ।
हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के निशाने पर भी नीतीश सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार रही लेकिन कन्हैया ने अपने सहयोगी रहे आरजेडी को खूब खरी-खोटी सुनाई। कन्हैया ने यहां तक कह दिया कि आरजेडी अपने लठैत जैसे प्रवक्ताओं से बयानबाजी कराना बंद करे। बिहार कांग्रेस प्रभारी के लिए बैटिंग करते हुए कन्हैया ने लालू यादव तक को नहीं छोड़ा। अब देखना होगा कि चुनावी मैदान में कन्हैया के साथ-साथ जिग्नेश और हार्दिक के निशाने पर कौन-कौन से नेता रहते हैं। क्या कांग्रेस के युवा नेताओं की स्थिति का फायदा उसे उपचुनाव में मिल पाता है। कांग्रेस अगर इस चुनाव में जीत हासिल नहीं भी कर पाई और अगर उसने आरजेडी का नुकसान कर दिया है तो इन तीनों नेताओं के लिए यह किसी जीत से कम नहीं होगी।