कांग्रेस की नाराजगी पर RJD का दो टूक : वो राष्ट्रीय पार्टी है, जगदानंद बोले.. बिहार में तेजस्वी महागठबंधन के नेता

कांग्रेस की नाराजगी पर RJD का दो टूक : वो राष्ट्रीय पार्टी है, जगदानंद बोले.. बिहार में तेजस्वी महागठबंधन के नेता

PATNA : बिहार में 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भले ही कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन टूट गया हो. लेकिन अभी भी महागठबंधन की मजबूती को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से दावे किए जा रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कांग्रेस जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के वजूद को कोई नकार नहीं सकता. जगदानंद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी है और यह कहना गलत होगा कि हमारा उनके साथ गठबंधन खत्म हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव के पास है और सभी दलों ने मिलकर इस पर सहमति दी है.


बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच विधानसभा उपचुनाव में दोस्ताना मुकाबले को लेकर जब जगदानंद सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो फैसला बहुमत से होता है. राजनीति में वही आगे दिखता है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बहुमत के साथ यह फैसला किया गया कि हम विधानसभा उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. लेकिन इसका मतलब कतई नहीं कि बिहार में गठबंधन टूट गया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के अंदर बड़े दल की भूमिका राष्ट्रीय जनता दल के पास है और इसीलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नेतृत्व ने कबूल किया है.


कांग्रेस नेताओं की तरफ से आरजेडी नेतृत्व पर अहंकार के लगे आरोपों को लेकर सफाई देते हुए जगदा बाबू ने कहा कि हम अहंकार के साथ राजनीति नहीं करते हैं. अहंकार वहां हो रहा है, जहां लोगों की जुबान लोकतंत्र में बंद की जा रही. जहां किसानों के मुद्दों को दबाया जा रहा. राष्ट्रीय जनता दल अहंकार के साथ राजनीति नहीं करता.