हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह, कांग्रेस कोटे से सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लेंगे शपथ

हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह, कांग्रेस कोटे से सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लेंगे शपथ

RANCHI:  हेमंत सोरेन रविवार को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे. इसमें कांग्रेस कोटे से सिर्फ एक नेता शपथ लेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का नाम सामने आया हैं इसकी जानकारी झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने दी हैं.

कौन सा मिलेगा पद ये अभी तक साफ नहीं

रामेश्वर उरांव किस पद का शपथ लेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आते ही डिप्टी सीएम पद पर दावा कर दिया था. इस बीच कई और नेताओं ने स्पीकर पद का दावा किया था. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है. उरांव दो बार सांसद रह चुके हैं. पार्टी के सबसे सीनियर नेताओं में से भी एक हैं. इस बार वह लोहरदगा से विधानसभा का चुनाव जीतें हैं.

सोनिया से मिल चुके हैं हेमंत

25 दिसंबर को हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है   कि इस मुलाकात में ही तय हो गया कि कांग्रेस के खाते में कौन-कौन सा पद और विभाग जाएगा. बता दें कि हेमंत 29 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत की पार्टी जेएमएम ने राजद, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. गठबंधन में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें मिली थी. लेकिन चुनाव में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट पर सफलता मिली. वही, जेवीएम ने भी हेमंत सरकार को समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसके अलावे एनसीपी और एक निर्दलीय का भी समर्थन मिला हैं. कुल मिलाकर हेमंत को 52 विधायक को समर्थन सरकार बनाने के लिए मिला हैं.