1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Jan 2024 04:04:11 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकिन इंडी गठबंधन में गतिविधियां तेज हो गई हैं। दिल्ली में सोमवार को कांग्रे और आम आदमी पार्टी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग समेत अन्य चनावी मुद्दों पर चर्चा की गई हालांकि सीटों के बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है।
इस बैठक में कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वासनिक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी मौजूद थे जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी और विधायक सौरभ भारद्वाज शामिल हुए।
बैठक में मौजूद कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक ने बताया है कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। बातचीत जारी रहेगी और फिर से बैठक होगी। जिसमें सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई है। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और हम बीजेपी को करारा जवाब देंगे।