सीतामढ़ी के पूर्व डीएम पर कांग्रेस का करोड़ों के घोटाले का आरोप, रुपए लेकर दागी ठेकेदारों से करवाया काम

सीतामढ़ी के पूर्व डीएम पर कांग्रेस का करोड़ों के घोटाले का आरोप, रुपए लेकर दागी ठेकेदारों से करवाया काम

SITAMADHI: जिला कांग्रेस ने जिले के पूर्व जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व डीएम ने सीतामढ़ी में रहते हुए करोड़ों का घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार को भी चिट्ठी लिखी है और मामले की जांच किए जाने की बात कही है. एडीएम से सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में आए सीतामढ़ी के पूर्व जिलाधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस ने रंजीत कुमार सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि खाद्यान्न माफिया के साथ गठजोड़ कर डीएम ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद्यान्न माफिया ने उनकी मंगेतर को 28 लाख की गाड़ी खरीद कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने एसएफसी में भी ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों से मिलकर जमकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप भी जिलाधिकारी के खिलाफ लगाया है. जिला कांग्रेसध्यक्ष विमल शुक्ला ने कहा कि रुपए लेकर जिलाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कई कर्मचारियों का आनन फानन में ट्रांसफर कर दिया. हालांकि शिकायत के बाद उस ट्रांसफर आदेश को सीनियर अधिकारियों की तरफ से कैंसल कर दिया गया है. विमल शुक्ला ने जिलाधिकारी की तरफ से लिए गए फैसले की जांच किए जाने की मांग की है. इस मामले में फर्स्ट बिहार झारखंड ने सीतामढ़ी के पूर्व जिलाधिकारी से कई बार बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन रंजीत कुमार सिंह ने फोन नहीं उठाया. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट