GOVERNMENT JOB : कोल इंडिया लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो में निकली वैकेंसी, इस तरीके से करें आवेदन

GOVERNMENT JOB : कोल इंडिया लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो में निकली वैकेंसी, इस तरीके से करें आवेदन

DESK : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायेमंद हो सकती है। दरअसल कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


जानकारी के अनुसार इस बहाली में माइनिंग में 263 पद, सिविल में 91 पद, इलेक्ट्रिकल में 102 पद, मैकेनिकल में 104 पद, सिस्टम में 41 पद, ई एंड टी में 39 पद, कुल पदों की संख्या में 640 है। वहीं, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में माइनिंग के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। इलेक्ट्रिकल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। 


मैकेनिकल के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए। सिस्टम्स के लिए कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/IT में फर्स्ट क्लास की डिग्री या MCA के साथ संबंधित अनुभव चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (E&T) के लिए संबंधित ब्रांच में BE/B.Tech/B.Sc (इंजीनियरिंग) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिग्री चाहिए।


आयु सीमा की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम 30 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी, एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो GATE 2024 स्कोर के बेसिस पर होगा। वहीं, फीस के लिए सामान्य (UR), ओबीसी (क्रीमी और नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 + GST के लिए 1180 रुपए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, CIL कर्मचारी, उनके आश्रित में फीस माफ है। 


इधर,  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवारों के पास सिग्नलिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन (एस एंड टी) डिपार्टमेंट का एक्सपीरियंस होना चाहिए। रेलवे/सीपीएसयू/मेट्रो ऑर्गनाइजेशन और किसी भी सरकार में वर्किंग या रिटायर्ड ऑफिसर जैसे रेलवे, सीपीएसयू/मेट्रो ऑर्गेनाइजेशन। न्यूनतम 05 (पांच) वर्ष का अनुभव। रेलवे, सीपीएसयू या मेट्रो में वर्किंग ऑफिसर वीआरएस लेकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।