1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jul 2022 11:23:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : रंगदारी नहीं देने से कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़, फायरिंग और बमबाजी की गई है. बताया जा रहा है कि 5 लाख की रंगदारी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. तोड़फोड़ के दौरान पर स्टूडेंट वहां मौजूद थे. रंगदारों ने आते ही शीशा तोडना शुरू कर दिया टेबल कुर्सी भी तोड़ने लगे.
बात दें कि नकाब पोश रंगदार आज सुबह ही कोचिंग सेंटर में घुस कर तोड़फोड़ मचाने लगे जिसके बाद सेंटर में हडकंप मच गया. वहां पहले से मौजूद स्टूडेंट परेशान हो गये.कोचिंग संचालक का कहना है की मना करने के बाद भी रंगदार सेंटर में घुस गया. सेंटर में घुसने के बाद पहले शीशा तोडा स्टाप को मारा और 5 लाख प्रति महीने रंगदारी की मांग कर रहे थे .कही.संचालक ने आगे बताया कि रंगदारों ने फ्री में उनके स्टूडेंट का एडमीसन की बात कह कह रहे थे.
पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच चल रही है. CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने जल्द से जल्द कार्यवाई की बात कही है.