बिहार सरकार का जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू, सीएम नीतीश ने की शुरुआत

बिहार सरकार का जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू, सीएम नीतीश ने की शुरुआत

PATNA: वन महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि जल और हरियाली पर ही जीवन निर्भर है, अगर ये दोनों खत्म हो जाएगा तो जीवन नष्ट हो जाएगा. नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान को मिशन मोड में चलाने का लक्ष्य रखा है. सीएम नीतीश कुमार ने ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बिहार में बारिश में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही जलवायु परिवर्तन के कारण ही बिहार में फ्लैश फ्लड आने की बात उन्होंने कही. सीएम नीतीश कुमार ने धरती को बचाने की लोगों से अपील की और कहा कि धरती इंसान की जरूरतों को पूरी करती है, इसलिए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा. पर्यावरण में फैले प्रदूषण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे बिहार में अभियान चलाया जाएगा. 15 दिनों तक बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.