Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र Vande Bharat Train: बिहार को वंदे भारत की नई सौगात, इस रूट पर विस्तार की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश
1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Oct 2021 01:08:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर वोटिंग होने वाली है. मतदान से पहले बिहार का सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार जोरों पर है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंगलवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. तारापुर में उन्होंने एक बार फिर से जंगलराज की याद दिलाई और लोगों से कहा कि पुराने दिनों को भूलियेगा नहीं. याद कीजिये कि पति-पत्नी के राज में क्या हुआ था. बीते दिन तेजस्वी ने इसी विधानसभा में यह कहा था कि कल सीएम आएंगे और पुराने दिनों की याद दिलाएंगे लेकिन आप उनके झांसे में नहीं आइयेगा.
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "जब मौका मिला पति-पत्नी को 15 साल राज करने का तो सबसे ज्यादा व्यवसायियों और डॉक्टरों को बिहार से भागना पड़ा. ये माहौल था. कई लोग बिहार से बाहर कमाने चले गए. आपने हर बार हमपे भरोसा किया और हमने काम किया. पहले बहुत बुरा हाल था. कितने बच्चे स्कूल जा पाते थे? आज सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह की बाते की जा रही हैं. पुरानी बातों को भुलाकर नई-नई बातें कही जा रही हैं. लेकिन आप पुरानी बातों को भुलाइयेगा नहीं."
मुख्यमंत्री ने कहा कि "हमने लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत की. एक समय तो राजधानी पटना में भी लड़कियां साइकिल चलाते नहीं दिखती थीं. फिर बाद में हमने लड़कों के लिए भी साइकिल योजना की शुरुआत की. आज सरकार सबके लिए इंतजाम कर रही है. बच्चे स्कूल पढ़ने जा रहे हैं. इसी तरह महिलाओं, एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए सरकार काम कर रही है."
सीएम नीतीश ने कहा कि "हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए काफी काम किया है. आज पंचायत चुनाव में देख लीजिये कितनी महिलाएं कड़ी हैं. महिलाओं के लिए पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की. आज महिलाएं कितनी सक्रीय हुई हैं, देख लीजिये. इनलोगों को 15 साल काम करने का मौका मिला था लेकिन इन्होंने क्या काम किया? आज हम जीविका समूह चलाते हैं. जीविका से एक करोड़ 26 लाख महिलाएं जुड़कर काम कर रही हैं. आज वो लोगों की मदद कर रही हैं. परिवार का कल्याण कर रही हैं. इन्होंने क्या किया था, वो हिसाब दें."
उन्होंने कहा कि "हमें पुलिस में महिलाओं को आरक्षण देकर नौकरी दी. एससी-एसटी और ईबीसी के लिए काफी काम किया. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए भी हमने काफी काम किया. भूल गए कि आप ही के बगल में भागलपुर में क्या हुआ था. हमने शुरू से कहा है कि जनता की सेवा करना हमारा धर्म है. बाकी आप लोग पुराने दिन को भूलियेगा मत. हमलोग काम करते रहेंगे. आपने ही मेवालाल चौधरी को जिताया था, उसी तरह राजीव कुमार सिंह को भी अपना प्यार और समर्थन देकर भारी मतों से जिताइये."
नीतीश ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां -
1. संग्रामपुर में प्रखंड और अंचल कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है.
2. यहां ई किसान भवन बनाया गया है.
3. संग्रामपुर और बघुनिया में पावर सब-स्टेशन बनाया गया है.
4. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यहां 50 सड़कों का निर्माण कराया गया है.
5. अति पिछड़ा कन्या छात्रावास के लिए यहां 5 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है.
6. तारापुर विधानसभा में हर घर नल का जल पहुंचाया गया. तारापुर में 729 वार्ड हैं, जिसमें 725 वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाया जा चुका है. सिर्फ चार वार्ड में काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा.
7. अब हर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे.
8. इसी तरह हर घर पक्की गली और नाली का निर्माण कराया गया है.