आपदा को लेकर सीएम नीतीश ने शुरू की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, राज्य के सभी जिलों में हालात की कर रहे समीक्षा

PATNA : बिहार में बाढ़ आपदा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री सीएम संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों में बाढ़ के हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू होने के पहले नीतीश कुमार पटना और उसके आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण करके वापस लौटे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मंत्री विजेंद्र यादव सभी विभागों के बड़े अधिकारी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के भी अधिकारी मौजूद हैं।

सीएम नीतीश एक-एक कर सभी जिलों के डीएम से आपदा की तैयारी को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। राहत बचाव और रिलीफ कैंपों में तैयारियों को लेकर हर जिले के अंदर की गई तैयारी की जानकारी ली जा रही है।