सीएम नीतीश ने जाना रामविलास पासवान की तबियत का हाल, फोन पर हुई बातचीत

सीएम नीतीश ने जाना रामविलास पासवान की तबियत का हाल, फोन पर हुई बातचीत

PATNA : एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली है। सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर रामविलास पासवान से बातचीत की है। उन्होंने एलजेपी अध्यक्ष से उनकी तबीयत के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

रामविलास पासवान की तबीयत में पहले से सुधार बताया जा रहा है। आज सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उनके भाई और एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। परिवार के बाकी सदस्य भी दिल्ली में मौजूद हैं।

एलजेपी अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद पार्टी के कई नेता पटना से दिल्ली निकल चुके हैं हालांकि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है।