PATNA: बिहार में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ की जा रही है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग, मुख्य सचिवालय प्रांगण, नवीन पुलिस केन्द्र स्थित राज्य पुलिस परिवहन मुख्यालय, पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर एवं विशेष सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद सीएम नीतीश ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 'विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी श्रमिक बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। यह भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिन है। बिहार आज तरक्की की नित-नयी गाथा लिख रहा है। इसमें हमारे श्रमिक बंधुओं का योगदान अतुलनीय है। हमारे श्रमिक भाई-बहन भगवान विश्वकर्मा के प्रतिरूप के रूप में हमारे बीच उपस्थित हैं। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार राज्य में ही श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी श्रमिक भाई-बहनों के सहयोग से राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।