महाअष्टमी के मौके पर CM नीतीश पहुंचे पटन देवी, बिहार की जनता के लिए की मंगल कामना

 महाअष्टमी के मौके पर CM नीतीश पहुंचे पटन देवी, बिहार की जनता के लिए की मंगल कामना

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाअष्टमी के मौके पर पटना सिटी के कई मंदिरों में मां का दर्शन करने पहुंचे. नीतीश कुमार ने पटन देवी और अगमकुआं के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर पहुंचक मां दुर्गा की विशेष पूजा की. 

इस दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद थे. सीएम नीतीश ने मंदिर पहुंच मां की आरती उतारी. और इस दौरान उन्हें मंदिर के मुख्य पुजारी ने मां की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. सीएम ने मां से बिहार की जनता के लिए मंगल कामना की.

बता दें कि सप्तमी को सीएम नीतीश डाकबंगला स्थित पूजा पंडाल पहुंच मां का दर्शन किए थे.