सीएम नीतीश ने दी हजरत मुहम्मद के जन्मदिन की बधाई, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर फुलवारीशरीफ में करेंगे मजार पर चादरपोशी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Nov 2019 08:52:40 AM IST

सीएम नीतीश ने दी हजरत मुहम्मद के जन्मदिन की बधाई, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर फुलवारीशरीफ में करेंगे मजार पर चादरपोशी

- फ़ोटो

PATNA : पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्यवासियों को बधाई दी. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी  के पाक अवसर पर सीएम फुलवारीशरीफ में मजार पर चादरपोशी करेंगे. इसके लिए फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन राज्यभर में मनाया जा रहा है. सीएम शाम 6 बजे चादरपोशी करने मजार पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व के हजरत मुहम्मद साहब के पैगाम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.

अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम और सहिष्णुता के साथ सभी लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पाक पर्व मनाएं.