CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बिजली बचाने के लिए करें ये उपाय

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jul 2022 07:21:31 AM IST

CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बिजली बचाने के लिए करें ये उपाय

- फ़ोटो

PATNA : बिहार सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि यही अक्षय ऊर्जा है, जो प्रकृति प्रदत्त है और यह सदैव रहेगा. हमलोगों ने शुरू से ही इस पर बल दिया है. जितने भी सरकारी भवन हैं, उन सभी पर सौर ऊर्जा से संबंधित उपकरण लगाएं. 


सीएम नीतीश ने कहा कि ऊर्जा को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी सौर ऊर्जा से संबंधित यंत्र लगाया जा रहा है. इससे काफी लाभ होगा. सौर ऊर्जा से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा और पैसों की भी बचत होगी. अभी जो बिजली मिल रही है, उसके उपयोग की एक सीमा है. सौर उर्जा के उपयोग से बिजली बचाया जा सकेगा. 


नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार का हरित आवरण काफी कम था. वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना कर काफी संख्या में पौधे लगाये गये, जिसका परिणाम है कि अब राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. बिहार की आबादी और क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए हरित क्रांति को लेकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है.


मुख्यमंत्री ने आधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य सुनिश्चित कर उसे पूर्ण कराएं. फसल अवशेष को लेकर किसानों को जागरूक करें. उन्हें बताएं कि फसल अवशेष जलाने के क्या-क्या दुष्परिणाम होते हैं. राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना काफी आवश्यक है.