PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कृषि जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. सीएम नीतीश ने कृषि जागरूकता अभियान के लिए रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. राज्य के सभी जिले में दो-दो कृषि जागरूकता अभियान रथ जाएंगे और किसानों को खेती से जुड़ी अहम जानकारी मुहैया कराएंगे.
कृषि जागरूकता अभियान रथों को हरी झंडी दिखाए जाने के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार मौजूद रहे. कृषि विभाग के अन्य बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में इन जागरूकता रथों को हर जिले के लिए रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ किसानों को रबी की फसल को लेकर वैज्ञानिक जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ सरकार की तरफ से किसानो के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताएंगे.
आगामी 21 से 31 अक्टूबर के बीच प्रथम चरण के तहत प्रखंड मुख्यालयों में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से लेकर 18 नवंबर तक चलेगा. प्रेम कुमार ने कहा है कि वर्ष 2019-20 के लिए सरकार ने फसल उत्पादन का जो लक्ष्य रखा है उसे हासिल किया जाएगा.