DESK : उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आज लोग आस्था का महापर्व छठ सम्पन्न हो होया. छठ पर्व विशेष रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.
छठ पर्व के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने परिवार के साथ छठ मनाते नजर आए. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस बार मुख्यमंत्री ने छठ के दौरान गंगा घाटों का जायजा नहीं लिया.
इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर अपने निवास 1 अणे मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्च को अघ्य अर्पित किया तथा ईश्वर से राज्य एवं देशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की."