एनडीए की अगुवाई में प्रदेश कर रहा विकास, चुनावी रैली में सीएम नीतीश ने पीएम की शान में खूब गढ़े कसीदे

एनडीए की अगुवाई में प्रदेश कर रहा विकास, चुनावी रैली में सीएम नीतीश ने पीएम की शान में खूब गढ़े कसीदे

SAMASTIPUR: लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने समस्तीपुर पहुंचे सीएम नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी की शान में खूब कसीदे गढ़े. उन्होंने कहा कि पीएम की अगुवाई में देश खूब तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल दल एक साथ मिलकर राज्य की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कामों के लिए सबलोग एकजुट होकर चिंता करते हैं.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि इस बार वो लोग प्रिंस राज को रिकॉर्ड मतों से जिताएं. रैली को संबोधित करने के दौरान रामविलास पासवान अपने छोटे भाई रामचंद्र पासवान का नाम लेकर भावुक हो गए. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस लोकसभा उप चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहिए.

वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी लोजपा उम्मीदवार प्रिंस राज के समर्थन करते हुए लोगों से कहा कि वो लोजपा उम्मीदवार को जिताकर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का समर्थन करें,.