डेंगू से बचाव के लिए हो बेहतर उपाय, सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी और प्रधान सचिव को दिए निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 06:50:16 PM IST

डेंगू से बचाव के लिए हो बेहतर उपाय, सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी और प्रधान सचिव को दिए निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: पटना में जल जमाव और उसके बाद होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं. जल जमाव के चलते राजधानी के कई ईलाकों में फैल रही डेंगू और चिकुनगनिया बीमारी की रोकथाम के लिए सीएम ने बेहतर उपाय करने के निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी और प्रधान सचिव को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में इन बीमारियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा है साथ ही डेंगू से पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

बता दें कि अभी भी राजधानी पटना के निचले इलाकों में जल जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिसके चलते शहर में डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.