BHAGALPUR: सीएम नीतीश कुमार ने आज बहादुरपुर में उप चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने बाढ़ की त्रासदी, जलवायु परिवर्तन और जल जीवन हरियाली की बात कही.
समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
सीएम नीतीश ने कहा कि अभी आचार संहिता है इसलिए ज्यादा नहीं बोलेंगे. लेकिन वोटरों को लुभाते हुए कहा कि जेडीयू उम्मीदवार को वोट देकर जिताएं. उसके बाद जब भागलपुर आएंगे तब आपके तमाम समस्याओं का समाधान कर देंगे.
तेजस्वी ने भी सभा को किया संबोधित
तेजस्वी यादव ने भी भागलपुर के बहबलपुर में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि ये पलटू चाचा घोटाले के सरदार बने हुए हैं. बिहार के तमाम घोटाले की चर्चा करते हुए भागलपुर के सृजन घोटाले की भी चर्चा किया. बेरोजगारी और युवाओं के भटकाव को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार और एनडीए पर भी हमला बोला.