1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Mar 2020 06:50:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सीएम नीतीश कुमार इस बार अपने आवास पर होली नहीं मनाएंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया है. हर साल नीतीश कुमार अपने आवास पर होली के दिन मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं से मिलते थे. लेकिन इस बार का कार्यक्रम रद्द हो गया है.
बोधगया का कार्यक्रम भी रद्द
सीएम नीतीश बोधगया भी जाने वाले थे, लेकिन वहां का भी कार्यक्रम रद्द हो गया है. इसके अलावे कई और भी सीएम के कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन वह भी रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम भी कोरोना वायरस को लेकर रद्द किया गया है.
पीएम मोदी का भी कार्यक्रम होली का है रद्द
दुनिया भर में जारी अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए वह होली मिलन के किसी भी समारोह में शामिल नहीं होंगे का फैसला पहले ही कर चुके हैं. इसको लेकर उन्होंने खुद 4 मार्च को यह एलान किया था. पीएम के फैसले के बाद बिहार बीजेपी नेताओं के कई कार्यक्रम भी रद्द हो चुका है.