CM नीतीश को डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस से एतराज नहीं, लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में बेहतर सेवा देने की रखी शर्त

CM नीतीश को डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस से एतराज नहीं, लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में बेहतर सेवा देने की रखी शर्त

PATNA: बिहार के सरकारी डॉक्टरों को राहत देने वाली खबर है. सरकारी डॉक्टरों के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके निजी प्रैक्टिस से कोई एतराज नहीं है. लेकिन डॉक्टरों को भी अपने काम को ईमानदारी से करना होगा. डॉक्टरों को सरकारी हॉस्पिटल में बेहतर सेवा देना होगा.

सीएम नीतीश ने कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए भवनों का निर्माण कराया. लेकिन निर्माण के साथ जरूरी है कि उसका मेंटेनेंस भी हो. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1029 करोड़ की 182 परियोजना का शिलान्यास के दौरान यह बातें कही. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे. सीएम नीतीश ने कहा कि हम स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए भवनों का निर्माण कराया. लेकिन निर्माण के साथ जरूरी है कि उसका मेंटेनेंस भी हो. 

सीएम ने कहा कि मेरा सुझाव है कि अब उपकरण तो बहुत आने लगे है. लेकिन बीमारियों की पहचान के लिए जो उपकरण की जरूरत है तो उसको मंगवाइए. मजबूरी में किसी को पटना से बाहर नहीं जाना पड़े. सीएम ने कहा कि कहा कि 5400 बेड का टेंडर पीएमसीएच के लिए जल्द होगा. पीएमसीएच में बाहर के लोग आ गए हैं. हम सारे उपकरण चाहते हैं. लेकिन सारे पैरामेडिकल स्टाफ की प्रॉपर ट्रेनिंग हो. ताकि वह उपकरण आसानी से चलाना जान जाए.