MOTIHARI: सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद कमला मिश्र मधुकर के मदन सिरसिया गांव पहुंचकर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर विधानसभाध्यक्ष विजय चौधरी भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद सहकारिता मंत्री राणा रणधीर और बीजेपी एमएलसी बबलू गुप्ता भी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दिया.
मुख्यमंत्री के सिरसिया गांव पहुंचने के बाद उन्होंने मंच पर रखी पूर्व सांसद की तस्वीर पर फूल चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम के संबोधन का इंतजार कर रहे लोगों को उस समय मायूसी हुई जब सीएम ने बिना लोगों को संबोधित किए वहां से चले गए. सीएम के संबोधन नहीं करने से नाखुश लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस दौरान पूर्व सांसद कमला मिश्र की बेटी ने मुख्यमत्री का आभार जताया और खुशी जाहिर की. वहीं उन्होंने ईशारों ही ईशारों में चुनाव लड़ने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया.