PATNA: मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को कोरोना के दो दर्जन मामले सामने आने और कई मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट आज आ गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से खास सावधानी बरतने की बात कही। सीएम नीतीश ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि "कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की गई तथा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।'
गौरतलब है कि एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में तैनात दो दर्जन सुरक्षाकर्मी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वही सोमवार को लगे जनता दरबार में भी शामिल छह लोग समेत खाना बनाने वाला स्टाफ भी कोरोना संक्रमित निकल गया था। इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सख्ती लागू करने का फैसला लिया गया।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक से पहले जांच करायी गयी। जिसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत चार मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित पाए गये। जिसके बाद जेडीयू पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया गया।