MOTIHARI : जल जीवन हरियालयी यात्रा के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार 11 बजे पीपरा पहुचेंगे. पीपरा में मनरेगा पार्क, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मनरेगा तालाब, ड्रिप सिंचाई से की गई आलू की खेती, कचरा प्रबंधन सहित कई कार्यो का अवलोकन करेंगे. वहीं पंचायत सरकार भवन का आधारशिला रखेंगे.
इसके बाद12.15 बजे हवाई मार्ग से पीपरा पंचायत से अरेराज सोमेश्वरनाथ उच्च विद्यालय पहुचेंगे, जहां जिला के प्रथम आईटी सेंटर, बुनियाद केंद्र और चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद एमएसएसजी कॉलेज परिसर में लगे विकास मेला के 40 विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद 1082 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे और जल जीवन जागरूकता सभा को संबोधित करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. एसपी ने प्रेस ब्रीफिंग कर पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षाबल और दण्डाधिकारी को निर्धारित समय पर तैनात होने और ड्यूटी में मोबाइल प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी का निर्देश दिया गया है. सीएम सुरक्षा में 16 डीएसपी, 1325 सुरक्षा बल, 49 महिला बल, 22 पुलिस इंस्पेक्टर, 225 दरोगा को तैनात किया गया है.