PATNA : बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए उनके खातों में 6-6 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल मुहैया करायी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण (डीबीटी) के जरिये सूबे के करीब दो लाख सताइस हजार परिवारों के खातों में 6-6 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करने की शुरुआत की.
आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों से मंगायी गयी सूची के आधार पर बाढ़ पीड़ितों के खातों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये 6-6 हजार रुपये भेजने की शुरुआत की.
बताया जाता है कि बाढ़ पीड़ितों के नाम, उनके खाता और मोबाइल नंबर को आपदा विभाग के वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा. सरकार की ओर से मुहैया करायी जा रही 6-6 हजार रुपये का मैसेज भी बाढ़ पीड़ितों को भेजा जायेगा.
बता दें कि सितंबर में गंगा नदी समेत अन्य नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से सूबे के पटना सहित 17 जिलों के 616 पंचायत प्रभावित हुए हैं. जिससे 7.22 लाख परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.