WEST CHAMPARAN: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां सीएम के कार्यक्रम स्थल पर किसानों ने जमकर हंगामा किया है. खबर के मुताबिक मझौलिया चीनी मिल के बकाये पेमेंट और चीनी मिल की मनमानी को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
सीएम के कार्यक्रम में किसान आत्महत्या करने का पोस्टर लेकर पहुंच गए, जिसके बाद हडकंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. बेतिया के मझौलिया प्रखंड के बघम्बर पुर गांव में थोड़ी देर बाद सीएम नीतीश कुमार पहुंचने वाले हैं, जहां वह बायो फ्लॉक तकनीक पर आधारित मत्स्य पालन स्टार्टअप कार्यक्रम का जायजा लेंगे और जल-जीवन-हरियाली योजना की सफलता के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. पर इससे पहले ही किसान वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे.
आत्मदाह करने की इजाजत मांगने आए प्रर्दशन कर रहे किसानों की मांग है कि उन्हें चीनी मिल के बकाये पेमेंट की जल्द भुगतान किया जाए, नहीं तो उन्हें आत्मदाह करने की इजाजत दी जाए. क्योंकी उनका परिवार अब खाने को भी मोहताज हो गया है.