CM हाउस के 22 स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

CM हाउस के 22 स्टाफ निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

RANCHI : झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड कोरोना के नए केस सामने आए हैं. अबतक एख दिन में सबसे ज्यादा 978 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 

बुधवार को पाए गए कोरोना संक्रमित में सीएम हाउस के  22 स्टाफ भी शामिल हैं. सीएम हाउस में तैनात सभी कर्मियों की जांच कराई गई थी, जिसमें से 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से सीएम हाउस में हड़कंप मच गया है. अब संक्रमितों के चेन की तलाशी की जा रही है. 

 नए मरीजों में गोड्डा से 339, रांची से 141, बोकारो से 71 और पूर्वी सिंहभूम से 72 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  9086 हो गई है. अबतक  5826 लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं.