सीएम हेमंत सोरेन से आज ईडी की पूछताछ, 200 सवालों की लिस्ट तैयार

सीएम हेमंत सोरेन से आज ईडी की पूछताछ, 200 सवालों की लिस्ट तैयार

DESK : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को रांची के ईडी के जोनल आफिस में पेश होंगे जहां उनसे पूछताछ होनी है। ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम सोरेन से पूछताछ करेगी। सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए 200 सवालों की लिस्ट भी बनाई गई है, जिसका आज सोरेन को जवाब देना होगा। 




आपको बता दें, इससे पहले हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी ने 3 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी और उन्हें हाज़िर होने को कहा था। लेकिन उस वक्त सोरेन ने तीन हफ्ते की समय मांगी थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें आज यानी गुरुवार को समन भेजा है और पूछताछ के लिए उन्हें वक्त दिया है। आज हेमंत सोरेन ईडी के उन सभी सवालों का जवाब देंगे, जिसके लिए लिस्ट तैयार की गई है। 




हेमंत सोरेन ED के सामने पेश होने से पहले 10 बजे मीडिया से बात करेंगे। गौरतलब है कि सोरेन ने बुधवार को कहा था कि झारखंड में सरकार गिराने की साज़िश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि किसी भी कीमत पर सरकार नहीं गिरने देंगे। देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन मीडिया को क्या सन्देश देते हैं।