पति के हत्यारों को नहीं मिली सजा, न्याय के लिए सीएम आवास के सामने धरने पर बैठी पीड़िता

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 23 Oct 2019 10:30:02 AM IST

पति के हत्यारों को नहीं मिली सजा, न्याय के लिए सीएम आवास के सामने धरने पर बैठी पीड़िता

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक महिला मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठ गई है। पीड़िता अपने बच्चों के साथ एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के सामने धरने पर बैठी है।

पीड़िता के पति मुकेश कुमार सिन्हा की मार्च महीने में हत्या कर दी गई थी। मुकेश कुमार सिन्हा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। मुकेश की पत्नी ऋचा का आरोप है कि उसके परिवार के लोगों ने ही मुकेश की हत्या की साजिश रची और बाद में पुलिस के साथ मिलकर सब कुछ मैनेज कर लिया।

पीड़िता अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए सीएम आवास पहुंची है. मुकेश की पत्नी ऋचा का कहना है कि उसने पटना पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के बाद वह थक हार कर अपने बच्चों के साथ न्याय के लिए सीएम आवास के सामने धरने पर बैठी है। अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने और मुकेश मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग पीड़िता कर रही है।