सीएम आवास की छत से बारिश का नजारा देख रहे नीतीश, लोगों में त्राहिमाम की स्थिति

PATNA : भीषण बारिश से डूब रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास की छत से बारिश का नजारा देख रहे हैं। नीतीश की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह छत पर छाता लगाकर बारिश का हाल देख रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से पिछले 4 दिनों से अलर्ट पर अलर्ट जारी होता रहा लेकिन आपदा जब सामने आकर खड़ी हो गई तब नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। 

पटेल भवन में बैठकर राज्य भर के सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और जरूरी निर्देश दिए। पटना को लेकर सरकार इमरजेंसी के मोड में है लेकिन सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद सिस्टम की हकीकत देखना हो तो आप जेसीबी से गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो देख सकते हैं। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीतीश कुमार ने जिलों का हाल जान लिया। डीएम साहब ने वीसी में कैमरे के सामने में बैठकर बता दिया कि हालात कैसे हैं। लेकिन पटना में बारिश को देखना था जो नीतीश कुमार सीएम आवास के छत पर आ गए। यकीन मानिए मुख्यमंत्री ने अपने छत पर खड़े होकर यह देख लिया होगा कि बिहार और खासतौर पर पटना में कैसी बारिश हो रही है। अब जल्द ही राहत पहुंचने वाली है क्योंकि साहब आपदा में राहत से कोई समझौता नहीं करते।